India Vs England 1st Test Match Highlight : England beat India By 31 runs | वनइंडिया हिंदी

2018-08-04 111

England beat India By 31 runs, Match Highlight. Virat Kohli Heroics In Vain As England Beat India By 31 Run. England beat India by 31 runs in the first Test to lead the five-match series 1-0.! Ben Stokes gets the last wicket of Hardik Pandya as he edges the ball to Alastair Cook at slips.

इंग्लैंड ने टीम इंडिया को रन से एजबेस्टन टेस्ट में 31 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रोमांचक रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 84 रन की दरकार थी और उसके पांच विकेट बाकी थे लेकिन भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड की पेस बैटरी का सामना नहीं कर पाई और लंच से पहले ही मैच खत्म हो गया।